नियम भंगकारी दिल्ली पुलिस किसी के मुँह पर मास्क नहीं

नयीदिल्ली, भारत सरकार तथा उसकी पुलिस दिल्ली में सारे दिन भर दोगज की दूरी,मास्क पहनना जरुरी इत्यादि स्लोगन देते हैं,दिलवाते हैं,दोगज की दूरी नहीं रखने पर तथा मास्क चेहरे पर नहीं होने पर जुर्माना भी बेहिसाब वसूली करते हैं.
अभी हाल की बात है कि भारत प्रसिद्ध पहलवान सुशील कुमार (चित्र में लाल टीशर्ट) पहने हुए को दिल्ली पुलिस जेल से कोर्ट में पेशी पर कोर्ट लेजारही थी ,कोर्ट परिसर के बाहर कुछ पुलिस वालों ने वर्दी पहने हुए,नियम, कानून भंग करते हुए पहलवान सुशील के साथ ,पुलिस गाडी के साथ,हथियार के साथ फोटो सेशन किया. सारे पुलिस वाले और पहलवान सुशील कुमार फोटो में हँसते हुए नजर आये.
मजे की बात यह है कि फोटो खिंचने वाला भी एक पुलिस वाला ही था.इसतरह सारे पुलिस वालों ने मिलकर ,जमकर देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना नियम भंगकर एक गलत मिसाल पेश की आम भारतीयों के सामने.
भारत सरकार तथा दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के इसका संज्ञान लेना चाहिए तथा तमाम दोषी पुलिस अधिकारियों पर अनुशास्त्मक कार्यवाही करनी चाहिए तुरंत.