मेट्रिक में परीक्षा नहीं देकर 97•86% पास

कटक,ओडिशा माध्यमिक की शिक्षा बोर्ड मेट्रिक के नतीजे घोषित होगये हैं.इसमें बिना परीक्षा दिये 97•86% बच्चे पास किये हैं.यह माध्यमिक का बहुत बडा रिकॉर्ड है अपने आप में.
पूरे ओडिशा में 90% से ज्यादा नंबर रखे हैं 2656 छात्र छात्राएं.राज्य की 66% स्कूल के सारे छात्र छात्राएं पास किये हैं,कोई एक भी बच्चा वहाँ फेल नहीं हुआ.
जगतसिंहपुर जिले से सर्वाधिक छात्र छात्राएं पास किये हैं,वहीं दूसरी ओर बलांगीर जिले में पास करने वालों की संख्या सर्वनिम्न है.कोई बच्चा अगर नतीजों से असंतुष्ट है ,तब वह ओफलाइन में परीक्षा देसकता है ,इसके लिए जुलाई 5 तारीख से फोर्म भर्ती किया जायेगा.