ओडिशा मौसम समाचार : आज और कल विभिन्न जगह वर्षा

भुवनेश्वर, ओडिशा के विभिन्न स्थानों पर आज और कल बरसात होने के संकेत हैं.आज राज्य के 12 जिलों में तेज बारिश के भी संकेत हैं.ये जिले हैं ढेंकानाल, कटक,नयागढ़, खोर्धा, पुरी, मालकानगिरी, कोरापुट, गंजाम, केंओझर, सुंदरगढ, जाजपुर आदि जिलों के कई स्थानों पर तेज बारिश के संकेत हैं.

इसके अलावा बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापाड़ा जिलों के भी कुछ जगहों पर बारिश का आकलन राज्य के मौसम विभाग ने लगाया है .