ब्रहमपुर स्टेशन पर सूरत वापसियों की भीड,दलालों की होरही बल्ले बल्ले

ब्रहमपुर, गुजरात की औद्दोगिक नगरी सूरत में लाखों ओडिआ कामगार काम करते हैं वर्षों से.वहाँ कम से कम 8 लाख ओडिआ कामगार काम करते हैं ,वहाँ की विभिन्न औद्दोगिक इकाइयों में.

8 लाख ओडिआ कामगारों में अधिकांश राज्य के गंजाम जिले से ही आते हैं.फिलहाल कोरोना महामारी की मार गंजाम में एवं गुजरात की सूरत में थोडी कम हुई है.

उसी से प्रेरित होकर, उत्साहित होकर हररोज हजारों की संख्या में सूरत जाने के लिए कामगार स्थानीय ब्रहमपुर रेलवे स्टेशन पर आकर भीड करते हैं.ठीक इसीबात का फायदा उठाने के लिए रेलवे स्टेशन पर टिकट दलाल काफी सक्रिय होगये हैं एवं तत्काल टिकट बनाने के नाम पर गरीब कामगारों को लूट रहे हैं.ओडिशा सरकार तथा रेलवे को इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान देना चाहिए.