खबर अभी अभी : ओडिशा सीनियर पुलिस अधिकारियों में बडा तबादला

भुवनेश्वर, आज ओडिशा सरकार ने 7 बडे एवं सीनीयर आइपीएस पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है.तबादले हुए सातों राज्य के सीनियर आइपीएस अधिकारी हैं.
1-डोक्टर सुधांशु षडंगी भेजे गये गृह विभाग में विशेष अधिकारी के तौरपर
2-ललित दास एडिशनल डीजीपी ,पुलिस मुख्यालय में डायरेक्टर इंटेलिजेंस होंगे
3-संजीव पंडा होंगे क्राइम ब्रांच में एडिशनल डीजी
4-यशवंत कुमार जेठवा होंगे डायरेक्टर विजीलेंस
5-आर.के.शर्मा होंगे एडिशनल डीजी लो एंड ओर्डर
6-अरुण बोथरा होंगे नये ट्रांसपोर्ट कमिश्नर
7-अशीत कुमार पाणिग्रही होंगे आइजी विजिलेंस