कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद मीटिंग पर बोले

नयीदिल्ली, कांग्रेस नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद मीटिंग पश्चात बोले कि कश्मीरी पंडितों को वापस घाटी में बसाया जाये.इसमें हम पूरा सहयोग करेंगे.
आजाद बोले अभी जम्मू कश्मीर में पूर्णतया शांति विराजमान है ,सीमा पर भी शांति कायम है,गोलीबारी पाकिस्तान की तरफ से नहीं होरही है.ऐसे में जम्मू कश्मीर में जल्द से जल्द विधानसभा का चुनाव कराया जाये.डीलीमीटेशन प्रोसेस जल्द खत्म किया जाये.