कश्मीर पर मोदी की बहु दलीय बैठक खत्म ,साढे तीन घंटे चली मीटिंग, डीलीमिटेशन प्रोसेस पश्चात तुरंत विधानसभा चुनाव

नयीदिल्ली, आज प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर जम्मू कश्मीर को लेकर एक एतिहासिक, महत्वपूर्ण बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई.

भाजपा नेता रैना मीटिंग पश्चात बोले जम्मू कश्मीर की जनता का माननीय प्रधानमंत्री ने खयाल रखा है,सभी बोले कि लोकतंत्र की प्रक्रिया जम्मू कश्मीर में जल्द शुरु की जाये.प्रधानमंत्री मोदी बडी ध्यान से सारी बातें सुने.

You may have missed