टीका दो,इलिसी मछली लो : भारत को मिला बंगलादेश प्रस्ताव

ढाका,भारत में और खासकर पश्चिम बंगाल में इलिसी मछली खाने के बहुत बडी संख्या में शौकीन लोग हैं.भारत के लोगों की इस दुखती रग को बंगलादेश भलीभांति ,अच्छे से,अर्से से जानता है.

खास इसी भारत के लोगों की जीभ के स्वाद का फायदा उठाना चाहता है हमारा पडोसी देश , बंगलादेश.बंगलादेश सरकार ने एक प्रस्ताव के माध्यम से भारत सरकार को कहा है कि आप हमें कोविद टीके दो,इसकी एवज में हम आपको आपकी प्रिय बंगलादेशी इलिसी मछली देंगे खाने के लिए. बंगलादेशी प्रस्ताव बडा ही रोचक प्रस्ताव है तथा प्राचीन जमाने के बारटर सिस्टम से मेल खाता हुआ प्रस्ताव है.

उल्लेखनीय है कि बंगलादेश की पदमा नदी में सुस्वादु इलिसी मछली पायी जाती हैं,जो भारतीयों को खासतौर पर बंगालियों को बहुत पसंद है.गौरतलब है कि शुरुआत में भारत ने बंगलादेश को 14 लाख डोज कोरोना टीकों की सप्लाई की है,जो आजकल घरेलू माँग बढने के कारण बंगलादेश को सप्लाई बंद करनी पडी.बस इसे लेकर बंगलादेश थोडा नाराज है तथा उसने विकल्प के रुप में यह प्रस्ताव भारत के सामने पेश किया है,जब से भारत ने टीके की मनाही की है,तब से बंगलादेश ने नाराज होकर इलिसी मछली की सप्लाई रोक दी है.

You may have missed