आया कोरोना काल , भाजपा हुई मालामाल , मिला 276•45 करोड चंदा : एडिआर रिपोर्ट

नयीदिल्ली,2019-20 आर्थिक साल में भाजपा को इलोक्ट्रल ट्रस्ट से सर्वाधिक 276•45 करोड़ रुपये चंदे के रुप में प्राप्त हुए हैं.सभी राजनीतिक दलों को मिले चंदे का यह 76•17% है.

इससे यह साफ प्रतीत होता है कि अकेले भाजपा को 76•17% जो धन प्राप्त हुआ है ,वह पूरे चंदे का सिंह भाग है.बाकी बचे सारे राजनीतिक दलों को केवल 23•83% चंदा मिला है.

कांग्रेस चंदे के मामले में दूसरे नंबर पर है.उसे 58 करोड़ रुपये इस दरम्यान मिले हैं,जो पूरे चंदे का 15•98% है.राजनीतिक दलों को 7 ट्रस्ट के मार्फत चंदा देने वालों में शीर्ष पर हैं जेएसडब्ल्यू स्टिल लिमिटेड 39•10 करोड़.

इसके अलावा अपोलो टायर्स 30 करोड़, इंडिया बुल्स इंफ्राइस्टेट लिमिटेड 25 करोड़ विभिन्न ट्रस्ट के माध्यम से भारत की राजनीतिक दलों को चंदे के रुप में उपरोक्त साल में दिये हैं.

चंदा पाने वालों में अन्य राजनीतिक दल काफी पिछड़े हुए हैं जैसे आम आदमी पार्टी,समाजवादी पार्टी,शिरोमणि अकालीदल, जेडियू,जेएमएम, एलजेपी, आरएलडी, आइएनाएलडी,इत्यादि ये सारे मिलकर केवल 25•4652 करोड़ रुपये ही राजनीतिक चंदे के रुप में उपरोक्त साल में पाये हैं ः

इसतरह आया कोरोना काल,भाजपा हुई मालामाल
एडिआर का फुल फोर्म है एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्मस .उल्लेखनीय है कि यह संस्था हरसाल ऐसी ही रिपोर्ट राजनीतिक चंदों को लेकर छापती आयी है,पिछले अनेक सालों से.

You may have missed