अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन राष्ट्रीय बाल विकास द्वारा इम्यूनिटी बूस्टर कार्यशाला

डेस्क : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन राष्ट्रीय बाल विकास द्वारा इम्यूनिटी बूस्टर कार्यशाला (योगा कैप्सूल द्वारा) 16 मई से 21 जून तक निःशुल्क ऑनलाइन राष्ट्रीय बाल विकास प्रमुख सुशीला फरमानिया के निर्देशन में चार ग्रुप में आयोजित की गई। 300 बच्चों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।

मुख्य प्रशिक्षिका स्वाति जैन द्वारा प्रत्येक रविवार जूम एप पर बच्चों को क्लास करवाई गई एवं सप्ताह के बाकी दिन व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों को योगासन के अतिरिक्त प्राणायाम ,मंत्र ,श्लोक इत्यादि सिखाए गए। बच्चों के संपूर्ण विकास हेतु सात दिवसीय ध्यान (मेडिटेशन) का आयोजन पिरामिड स्पिरिचुअल सोसायटी भुवनेश्वर, ओडिशा के सहयोग से करवाया। बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु मुख्य दिवस जैसे – 17 मई को विश्व टेलीकम्युनिकेशन, हाइपरटेंशन, 21 मई को आतंकवाद विरोधी, 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 31 मई विश्व तंबाकू निषेध, 14 जून विश्व रक्तदान एवं 20 मई पिता दिवस पर वीडियो, प्रश्नोत्तर, पेंटिंग इत्यादि द्वारा बच्चों का ज्ञान वर्धन किया गया। इसी क्रम में मॉडर्न कैलीग्राफी, टाइपोग्राफी, फ्लुएड आर्ट, वर्ली आर्ट, ओरिगामी इत्यादि का भी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रति शनिवार को बच्चों के मनोरंजन का भरपूर ध्यान रखते हुए कई रोमांचक गेम जैसे प्रश्नोत्तरी, अंताक्षरी, फन गेम्स इत्यादि खिलावाए गए । पंच दिवसीय पर्यावरण उत्सव 1 जून से 5 जून तक मना कर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें संपूर्ण भारतवर्ष से बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। 01 जून वृक्षारोपण 113 बच्चे, 02 जून फैंसी ड्रेस 75 बच्चे, 03 जून क्विज कंपटीशन 240 बच्चे, 04 जून स्लोगन सहित ड्राइंग 265 बच्चों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगिताएं पर्यावरण विषय पर रखी गई थी। 5 जून को जूम पर पांच दिवसीय पर्यावरण उत्सव का समापन समारोह हुआ जिसमें सभी राष्ट्रीय, प्रांतीय, शाखा पदाधिकारीगण, सदस्यों और प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चे उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता किरण लड्ढ़ा थी। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा जी, राष्ट्रीय सचिव रेखा जी एवं राष्ट्रीय पर्यावरण प्रमुख मधुलिका जी ने दिए।
21जून को जूम सभागार में इम्यूनिटी बूस्टर कार्यशाला का समापन हुआ। बच्चों ने योग करके 7वां अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। भारत के युवा वैज्ञानिक गोपालजी को सम्मानित किया गया। गोपालजी ने बच्चों से कहा कि “सूर्य की तरह बनने के लिए सूर्य की भांति तपना पड़ता है” इसी तरह की अन्य प्रेरक बातों के द्वारा बच्चों को उन्होंने मोटिवेट किया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्षा शारदा लखोटिया द्वारा इस ग्रुप को संचालित करने वाली 15 शिक्षिकाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटिया द्वारा योग पर ड्राइंग प्रतियोगिता में विजेता जूनियर ग्रुप के बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए। राष्ट्रीय जन जागरण प्रमुख इंदू जी द्वारा सीनियर ग्रुप के बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। जूम सभागार में उपस्थित राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं शाखा पदाधिकारियों, सद्स्यों, अतिथियों एवं बच्चों के अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।अंत में धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।

You may have missed