नकली दवाकांड में 3 गिरफ्तार लोगों की जिंदगी से खेल रहे थे

कटक,भुवनेश्वर, आखिरकार नकली दवाकांड का भांडा फूट ही गया. नकली दवाकांड में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.महिला डायरेक्टर समेत 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
महिला डायरेक्टर का नाम है शुभलक्ष्मी जेना, मेनेजर प्रीतिरंजन परिडा ,गोदाम इनचार्ज
सत्य प्रकाश महांति. इस दो नंबरी ,नकली दवाकांड में शामिल फार्म का नाम है मेडिलोयेड मेडिकामेंट प्राइवेट लिमिटेड. यह फार्म कटक के कनिका छक पर स्थित है.
इसफार्म से करोड़ों की नकली दवाएं पूरे ओडिशा में और ओडिशा के बाहर भी भेजीगयी थी.कोरोना महामारी की दवाई फेविमेक्स की नकली दवा बेचकर
लाखों, करोड़ों की कमाई किये हैं.
मुख्य किंगपिन शिव जेना को डिटेनशन में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. जिन तीन नकली दवाकांड में विक्रेताओं को पकडा गया है उन तीनों को कटक जिला दौराजज के आदेशानुसार चौद्वार जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि इनके एकांउट में 50 लाख रुपये हैं 4 एकांउटों में.20-25 गुना ज्यादा रेट से ये लोग उक्त नकली फेविमेक्स दवा को बेच रहेथे धडल्ले से.पूरे ओडिशा में इनका नेटवर्क कार्य कर रहा था.