ओडिशा कोरोना समाचार 2 दिन पश्चात थोडा बढा संक्रमण

भुवनेश्वर, ओडिशा में पिछले कई सप्ताह से कोरोना महामारी संक्रमण के मामले में लगातार गिरावट देखी जारही थी.लेकिन अफसोस पिछले 2 दिन से कोरोना महामारी संक्रमण एकबार पुनः थोडा उपर की तरफ गया है.

ताजा समाचार के अनुसार एकबार फिर कोरोना महामारी संक्रमण 5% के उपर राज्य में आगया है,जो चिंता का विषय है.
राज्य सरकार ने लोकडाउन में थोडी ढील देने की वजह से आजकल सडकों पर फिर से भीडभाड देखने को मिल रही है.

उल्लेखनीय है कि कटक में भी कोरोना महामारी संक्रमण ग्राफ उपर की ओर चला गया है.कोरोना महामारी संक्रमितों की सूची में कटक फिर से दो नंबर पर कायम होगया है.नये 480 संक्रमितों में शहर में 106 हैं तथा ग्रामांचलों में 362 हैं.

You may have missed