हाइस्कूल पाठ्यक्रम में शामिल हुआ ‘वंदे उत्कल जननी

कटक, ओडिशा सरकार के एक बडे फैसले के तहत ओडिशा
के प्रसिद्ध कांत कवि लक्ष्मीकांत
महापात्र द्वारा रचित महान कविता ‘वंदे उत्कल जननी’ को हाइस्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करलिया गया है.
इसीसाल के शिक्षा सत्र से यह लागू होगया है.इस संबंध की नोटिफिकेशन माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी की गयी है.इसीसाल से नवम एवं दसम के विद्दार्थियों की पुस्तकों में इसे पाठ के तौर पर रखा गया है.ओडिया भाषा के पद्द विभाग में इसे रखा गया है.