लायंस क्लब कटक पेटल्स द्वारा सेवा कार्य

कटक : लायंस क्लब कटक पेटल्स ओडिशा में लकडाउन एवं शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंद को देखते हुए ओड़िया सोसाइटी ऑफ अमेरिका के साथ मिलकर सेवा कार्य जारी रखा है। कटक SCB मेडिकल एवं भुबनेश्वर मारवाड़ी युवा मंच के साथ AIIMS में हजारों लोगों को खाना वितरण कर रहा है।
इस कार्यक्रम की संयोजक रिंकी अग्रवाल ने बताया कि शनिवार और रविवार को पूरा बाजार बंद रहता है साथ ही रविवार को सरकारी आहार केंद्र भी बंद रहता है। इसकी वजह से मरीजों एवं मुख्य रूप से उनके परिजनों को भोजन की बहुत किल्लत होती है।
अभिनेता सब्यसाची मिश्रा एव SCB मेडिकल के मेडिसिन बिभाग के मुख्य प्रोफेसर डॉ जयन्त पांडा पेटल्स के सदस्यों के साथ मिलकर खुद मरीज एवं उनके परिजनों को घंटों खड़े होकर खाद्य वितरण किया। सबसे अच्छी बात है खाना पॉलिथीन में वितरण नही किया गया। खाना ट्रे में स्वछ तरीके से पैकिंग करके पानी बोतल के साथ दिया जा रहा। लगभग 1000 से ज्यादा लोगों को खाना वितरण किया गया । लायंस क्लब कटक पेटल्स की अद्यक्ष अंजना छापोलिया का कहना है जब तक ये शटडाउन रहेगा पेटल्स ये खाद्य वितरण का कार्य जारी रखेगी।
You must be logged in to post a comment.