नेपाल में संकट गहराया 20 मंत्रियों की नियुक्तियां सुप्रीमकोर्ट ने रद्द की

काठमांडू, नेपाल में पिछले साल से सियासी संकट दिन प्रति दिन बढता ही जारहा है.वामपंथी कम्यूनिस्ट दल में झगडा चरम सीमापार चला गया है.प्रचंड और के.पी.शर्मा ओली में 36 का आँकडा चल रहा है.

ऐसे में केपी शर्मा ओली द्वारा नियुक्त 20 केबिनेट मंत्रियों की नियुक्ति को वहाँ की सुप्रीमकोर्ट ने गैरकानूनी करार देते हुए रद्द कर दिया है.सुप्रीमकोर्ट के इस एक फैसले से वहाँ सियासी संकट काफी गहरा गया है.

सुप्रीमकोर्ट का कहना है कि संसद भंग के पश्चात केबिनेट संप्रसारण सभी तरह से गैरकानूनी, गैरजरूरी तथा असंवेधानिक भी है.अतएव ये मंत्री कोई सरकारी कार्य नहीं कर सकते.अब ओली समेत उनकी कैबिनेट में केवल 5 ही मंत्री बचे हैं.उल्लेखनीय है कि समालोचना और विरोध के बावजूद ओली ने अपने मंत्रीमंडल का गैरकानूनी तरीकों से विस्तार किया था.