सिएमसी में महालूट वर्षा में होरही नालियाँ सफाई निकला कीचड़ फिर जारहा नालों में

कटक,शहर में सिएमसी एक बडा लूट का अड्डा बनगया है.पिछले कई महीनों से यहाँ नालियां बिना सफाई के ही रह रही थी.सिएमसी का नियम बोलता है कि हरसाल बरसात मौसम आने के पहले ही पूरी तरह से नालियां सफा होजानी चाहिए.
लेकिन अफसोस की बात है कि इसबार बरसात मौसम आने के पश्चात नालियों की सफाई होरही है.दो प्राइवेट एजेंसियों ने नाली सफाई का ठेका लेरखा है सिएमसी से.
नाली सफाई का अनोखा खेल चल रहा है सिएमसी में.ठेकेदार बरसात के मौसम में कुलियों द्वारा जैसे ही सफाई कर कीचड़ सडक पर रखता है ,तैसे ही बरसात आने पर कीचड वापस नालियों में चला जाता है.
हरसाल बरसात के पहले नालियों की सफाई कटक में होजाया करती थी,इससाल नालियों की सफाई समय रहते बरसात के पहले हुई नहीं. इसके लिए राज्यसभा साँसद सुभाष सिंह भी नाराज हुए.पंकोद्धार के बाबद दो ठेकेदारों ने सिएमसी से लिया है ,करीब 26 लाख रुपये.