जुलाई में विधानसभा अधिवेशन!

भुवनेश्वर, अगले महीने जुलाई में भारतीय सँसद का अधिवेशन बैठेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए ओडिशा विधानसभा का भी वर्षाकालीन अधिवेशन आयोजन की संभावना प्रबल दिखाई देरही है.
परिस्थितियों पर नजर रखकर तथा कोविदकाल में कोविद गाइडलाइंस के अनुसार ओडिशा विधानसभा का अधिवेशन बुलाने की बात विधानसभा वाचस्पति सूर्य नारायण पात्र ने कही है.