ओडिशा मौसम समाचार : आज 7 जिलों में तेज बरसात

भुवनेश्वर, आज राज्य के विभिन्न स्थानों पर भोर से लगातार बरसात होरही है.अगले 4 दिनों तक अर्थात 26 तारीख तक ऐसी ही बारिश लगातार जारी रहेगी,ऐसा आकलन राज्य के मौसम विभाग ने किया है.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
30•6 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 31•2 डिग्री तथा संबलपुर का तापमान रहा 30•4 डिग्री.