टीकाकरण में फोटो सियासत बीजेपी, बीजेडी में खुली तकरार एक दूसरे पर वार पलटवार

भुवनेश्वर, ओडिशा के सारे कोविद टीकाकरण केंद्रों पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की फोटो लगी हुई है.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की फोटो को लेकर राज्य बीजेपी और बीजेडी आमने सामने आगये हैं.

राज्य बीजेपी का कहना है कि मुफ्त टीकाकरण केंद्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो रहनी चाहिए, केंद्र सरकार सारा पैसा खर्च कर रही है.

भारत सरकार के लघुउद्दोग मंत्री तथा बालेश्वर साँसद प्रताप षडंगी का कहना है कि चूँकि पैसा केंद्र सरकार का लगा है ,तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो टीकाकरण केंद्रों पर रहनी चाहिए, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की भी फोटो रह सकती है,लेकिन मोदी की फोटो ज्यादा जरुरी है.वे सीधा आरोप बीजेडी और राज्य सरकार पर लगा रहे हैं कि इसी तरह सारी केंद्रीय योजनाओं को ओडिशा सरकार अपनी योजना दिखाकर जनता से वाहवाही लेरही है,जिसकी वह हकदार बिल्कुल भी नहीं है.

उधर दूसरी तरफ बीजेडी की तरफ से उपसभापति तथा विधायक देवी प्रसाद मिश्र ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र के पैसे में राज्य का हिस्सा भी है .लोगों के पैसों से लोगों का टीकाकरण किया जारहा है.इसमें सियासत करना नहीं चाहिए.

You may have missed