कटक सडकों का बुरा हाल,सारे विभाग मिलकर कदम उठायें : हाइकोर्ट

कटक,शहर में क्या मेनरोड, क्या गली ,सब जगह सडकों का हाल बहुत ही बुरा है.कुछ लोगों का कहना है कि कटक की सडकों का जितना बुरा हाल है ,उतना बुरा हाल सडकों का ओडिशा ,भारत में कहीं नहीं है.
कटक शहर के अंदर तथा रिंगरोड समेत बाहर की तमाम सडकें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत आती हैं,सभी एक दूसरे पर जिम्मेदारी खिसका देरही हैं बडी चालाकी से.
ऐसे में मुनिसपालटी समेत कोई भी सरकारी विभाग अपनी जिम्मेदारी समझकर सडक सुधार कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेना चाहते.
जाइका का कार्य भी पिछले करीब दस साल से कटक शहर में चल रहा है,आगामी 5 साल कम से कम और चलेगा ,जाइका कार्य कटक शहर में.
इस जाइका ने पिछले 10 साल से मुख्यतः कटक की सडकों को लापरवाही से खोदकर रखदिया है.अनेक दुर्घटना भी हुई है,जाइका कार्य को लेकर शहर में.कुछ लोग मारे भी गये हैं जाइका द्वारा खोदे गये गड्ढों में गिरकर.
इनसारे हालातों के मद्देनजर ओडिशा हाइकोर्ट ने कटक शहर की टूटीफूटी सडकों का संज्ञान लिया है तथा सरकार के सारे विभागों को मिलकर कटक की सडकों को मरम्मत करने का आदेश पारित किया है.
आशा है जनसाधारण के कल्याण के लिए प्रशासन तत्परता दिखायेग और कटक शहर की सडकों के भी अच्छे दिन आयेंगे.