श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार, स्नानपूर्णिमा पर पुरी में 144 धारा

पुरी,महाप्रभु बलभद्र, देवी सुभद्रा एवं महाप्रभु जगन्नाथ की प्रसिद्ध स्नानपूर्णिमा ,स्नानयात्रा पर पूरे पुरी शहर में 144 धारा लागू रहेगी.जनता बडे समूह में पुरी में कहीं भी जाना आना नहीं कर सकती है,स्नानपूर्णिमा पर.
यह 144 धारा लागू होगी जून 23 तारीख रात्रि 10 बजे से,कायम रहेगी 25 तारीख दिन के 2 बजे तक.उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध देवस्नान पूर्णिमा आगामी 24 तारीख को है,इसमें भीडभाड़ होने की संभावना है,कोरोना काल में दूसरी लहर चल रही है,एहतियात के तौरपर प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
गौरतलब है कि पिछले साल भी प्रशासन ने देवस्नान पूर्णिमा पर ऐसी ही 144 धारा पूरे पुरी शहर पर लागू की थी.