भाजपा को चेक देने हेतु विरोधियों की बैठक आज शाम दिल्ली में

नयीदिल्ली, भारत में अनेक विरोधी राजनीतिज्ञों का ऐसा मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कोरोना की दूसरी लहर में कम हुई है तथा वे इसमें राजनीतिक लाभ उठा सकते हैं.
इसी सियासी सोच के साथ आज कुछ चुनिंदा विपक्षी नेताओं की बैठक शाम शरद पवार के 6 जनपथ आवास पर रखी गयी है.इस बैठक के आयोजन कर्ता हैं स्वंय शरद पवार तथा भाजपा बागी और तृणमूल कांग्रेस में शामिल यशवंत सिन्हा.
बैठक का एक ही एजेंडा है कि कैसे भी हो नरेंद्र मोदी को चेक लगाया जाये,ब्रेक लगाया जाये.इस बैठक के आयोजन के पीछे राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मोदी विरोधी रणनीति है तथा बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आशीर्वाद है.
देखना है क्या गुल खिलता है,बेमेल लोगों के बीच सियासी खिचड़ी पकती भी है या नहीं पकती है या सब अपनी अपनी ढपली अपने अपने राग पर कायम रहते हैं.