ओडिशा में कोरोना अधिकांश जगह 5% के नीचे ,केवल 6 जिलों में 5% के उपर

भुवनेश्वर, करीब ढाइ महीने पश्चात ओडिशा में कोरोना संक्रमण की गति धीमी हुई है ,24 जिलों में 5% के नीचे भी आयी है.
केवल 6 जिलों में कोरोना संक्रमण 5% के उपर दिखाई देरहा है.

ताजा कोरोना संक्रमण हार 4•97% है ,जो ढाइ महीनों में सर्वनिम्न स्तर पर है.अप्रैल 10 को कोरोना संक्रमण हार 4•35% रहा था.विशेषज्ञों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अगर कोरोना संक्रमण 5% के नीचे है,तब खतरा नियंत्रण में माना जायेगा.

अभी भी जाजपुर जिला 10•6% के साथ ओडिशा में कोरोना में शीर्ष स्थान पर कायम है.पुरी और खोर्धा 10•1% पर हैं,नयागढ़ जिला 9•9% पर है.बालेश्वर जिला 9•2% पर तथा कटक जिला 6•9 % पर काबिज है.उपरोक्त सारे आँकडे सरकार के लिए सिरदर्द बने हुए हैं,ऐसे में कोरोना ग्राफ नीचे की ओर इन जिलों में लाने के लिए सरकारी प्रयास जारी है.

You may have missed