ओडिशा में कोरोना अधिकांश जगह 5% के नीचे ,केवल 6 जिलों में 5% के उपर

भुवनेश्वर, करीब ढाइ महीने पश्चात ओडिशा में कोरोना संक्रमण की गति धीमी हुई है ,24 जिलों में 5% के नीचे भी आयी है.
केवल 6 जिलों में कोरोना संक्रमण 5% के उपर दिखाई देरहा है.
ताजा कोरोना संक्रमण हार 4•97% है ,जो ढाइ महीनों में सर्वनिम्न स्तर पर है.अप्रैल 10 को कोरोना संक्रमण हार 4•35% रहा था.विशेषज्ञों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अगर कोरोना संक्रमण 5% के नीचे है,तब खतरा नियंत्रण में माना जायेगा.
अभी भी जाजपुर जिला 10•6% के साथ ओडिशा में कोरोना में शीर्ष स्थान पर कायम है.पुरी और खोर्धा 10•1% पर हैं,नयागढ़ जिला 9•9% पर है.बालेश्वर जिला 9•2% पर तथा कटक जिला 6•9 % पर काबिज है.उपरोक्त सारे आँकडे सरकार के लिए सिरदर्द बने हुए हैं,ऐसे में कोरोना ग्राफ नीचे की ओर इन जिलों में लाने के लिए सरकारी प्रयास जारी है.