प्रवासी चले सूरत की ओर रोज जारहे 1000 पार वापस जाचुके 50 हजार पार

ब्रहमपुर, गुजरात के सूरत शहर से गंजाम जिले में लाखों की संख्या में मजबूर मजदूर कोरोना की दूसरी लहर में अपने घरों को यहाँ आगये थे.
यहाँ उन्होंने 2 महीनों से ज्यादा गुजार लिये घर पर बैठे बैठे.यहाँ गंजाम जिला प्रशासन उन गरीब लाखों मजदूरों को कोई काम धंधा मुहैया नहीं करा पायी.
कोरोना दूसरी लहर का प्रकोप भी धीरेधीरे पूरे देश में गुजरात समेत कम होरहा है.ऐसे में गंजाम जिले से अपनी कर्मभूमि सूरत को जाने के लिए मजबूर मजदूर उतावले होगये हैं जाने के लिए.
हररोज ब्रहमपुर रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में सूरत जाने के लिए मजदूर आते हैं जाने के लिए. कोरोना की दूसरी लहर में अभीतक 50 हजार मजदूर सूरत जाभी चुके हैं.
आजकल हरदिन ब्रहमपुर रेलवे स्टेशन पर गुजरात के सूरत शहर जाने के लिए हजारों की संख्या में इकट्ठे होते हैं लोग,सोसयल डिस्टेंसिंग से बेखयाल, बेखबर, बेखौफ.