ओडिशा मौसम समाचार, तीन दिन तक राज्य की अनेक जगहों पर बरसात, मासांत में सुखा

भुवनेश्वर, ओडिशा में आगामी 3 दिनों तक अनेक जगहों पर बरसात होने की संभावना राज्य के मौसम विभाग ने ब्यक्त की है.तत्पश्चात सप्ताहांत, मासांत में सुखा रहने की भी संभावना ब्यक्त की गयी है.
जून महीने में ओडिशा में 8% अधिक बरसात रिकॉर्ड हुई है ,पिछले साल के मुकाबले. कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
36•0 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 35•0 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 35•6 डिग्री.