सातवे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मोदी ने देश को संबोधित किया

New Delhi: Prime Minister Narendra Modi wipes his sweat during a mass yoga session on the International Day of Yoga 2015 at Rajpath in New Delhi on Sunday. PTI Photo by Manvender Vashist (PTI6_21_2015_000185A)

नई दिल्ली : आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस है। इस पावन दिन पर मोदी ने कोरोना महामारी को देखते हुए ऑनलाइन देश को सम्बोधित किया और कहा इस महामारी में भी लोगो में योग को लेकर उत्साह कम नही हुआ । जब कोरोना ने दस्तक दी थी तब दुनिया को पता ही नही था कि क्या हुआ है लेकिन योग ने लोगो मे एक नया आत्मबल ओर विश्वास का माध्यम बना ।
मोदी ने कहा योग दिवस कोई भी देश के लिए बहुत पुराना सांस्कृतिक दिवस नही है ।लेकिन फिर भी  लोगो में बहुत जल्द  योग को अपनाया ओर इस दिवस को भी बड़ी उत्साह के साथ मानते आए हैं । इस महामारी के  समय मैं भी  योग करते रहे भूले नही ।

इस बार योग दिवस की थीम “योग फ़ॉर वैलनेस” रखा गया है । मोदी ने योग दिवसपर कामना करते हुए कहा ” मैं हर देश हर व्यक्ति सवस्थ रहे उसकी कामना करता हूँ” सब एक साथ मिल कर  साथ काम करे और सबकी  मदद करे भारत ही नही भारत के बाहर भी इसकी लोकप्रियता और बढ़ गयी हैं। इस महामारी ने लोगो के मन को योग के प्रति जागरूक किया है। भारत के ऋषियों और महृषि ने स्वास्थ्य की बात की है तो सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य की नही बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर दिया गया है । योग हमे स्ट्रेस से स्ट्रेंथ की ओर ले जाता है । नकारात्मक से स्करात्मकता और कुछ नया रचनात्मकता का रास्ता  दिखाता है , योग हमे उमंग ओर प्रमाद तक ले जाता है ।

उन्होंने कहा की जब मैं कोरोना योद्धा से बात करता हु ओर अपना अनुभव साझा करता हूं तो वे बताते हैं कोरोना के समय में उन्होंने योग को अपना सुरक्षा कवच बनाया ओर खुद को अपने मरीजो को ओर मजबूत किया ।दवाइयां तो काम कर ही रही थी, उसके साथ योग भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और आगे भी निभाता रहेगा । आज अस्पतालों से कितनी तस्वीरें आती है कहीं मरीज योग कर रहे हैं ओर डॉक्टर्स योग  सिखा रहे हैं । अनुलोम विलोम , प्रणायाम, ओर तमाम योग शारीरिक और मानसिक हेल्थ को कितनी मजबूत करती है वो स्पेसलिस्ट खुद बताते हैं ।

ज्योति अग्रवाल

You may have missed