तालदंडा केनाल संप्रसारण योजना : छत्र बजार के 600 छोटे दुकानदार,400 बडे दुकानदार और बस्ती वालों की क्षति होगी

क्रांति ओडिशा न्यूज
तालदंडा केनाल संप्रसारण योजना : छत्र बजार के 600 छोटे दुकानदार,400 बडे दुकानदार और बस्ती वालों की क्षति होगी
कटक,ओडिशा सरकार आजकल बडी मेडिकल के विकास के साथ साथ कटक के विकास का भी ध्यान देरही है.इसी कडी में तालदंडा केनाल के किनारे बसी बस्तियों को उठाया जायेगा. ओएमपी से सटी जगह पर बस्ती वालों को बसाने की योजना सरकार के अधिकारियों के दिमाग में चल रही है.छत्रबजार स्थित सरकारी पीएचडी कार्यालय को स्थानांतरित किया जायेगा, पंप हाउस को वहाँ से हटाया जायेगा. उसी जगह छत्रबजार की सब्जी मंडी बसाने की योजना चल रही है.वहीं पर पास में रेवेंशॉ विश्वविद्यालय की डेढ एकड जगह खाली पडी है,उसे भी काम में लिया जायेगा । अगले साल कटक में मुनिसपालटी चुनाव के पहले शहर को चमकाने की तैयारी
You must be logged in to post a comment.