प्रेमपागल गोरखपुर युवती भुवनेश्वर में ,यूपी और ओडिशा पुलिस आमने सामने

गोरखपुर, भुवनेश्वर, किसी ने ठीक ही कहा है कि महोब्बत और जंग में सब जायज है.गोरखपुर से भागकर आयी युवती का नाम है आकांक्षा सिंह.युवती के भुवनेश्वर पहुंच ने के चंद रोज बाद ही उसे ढूँढ़ते हुए यूपी पुलिस पहुंच गयी भुवनेश्वर.
भुवनेश्वर के एयरफील्ड एरिया में युवक रहता है.युवती पहुंच कर दोनों ने जाकर कोर्ट में शादी भी कर ली.अब यूपी की पुलिस दोनों प्रेमियों को जब यूपी लेजाने के लिए आतुर हुई,कमिश्नरी पुलिस ने दखल देकर दोनों को लेजाने के लिए मना कर दिया.
लडकी अपनी बालिग होने का प्रमाण स्थानीय थाने में दिखाई, आधार कार्ड,बर्थ सार्टिफिकेट दिखाई, तब भी यूपी पुलिस दोनों को साथ लेजाने के लिए अडी रही.यूपी पुलिस का कहना है कि लडके ने लडकी को भगाकर भुवनेश्वर लाया है.इसतरह दोनों पुलिस आपस में तर्कवितर्क करते रहे,अंत में यूपी पुलिस को निराशा हाथ लगी.