आज से अभियान के तहत टीकाकरण ,प्रत्येक दिन 3 लाख लोगों को लगेंगे टीके

भुवनेश्वर, आज से केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार पूरे राज्य में टीकाकरण किया जायेगा. पहले राज्य में 1 से डेढ लाख लोगों का टीकाकरण किया जाता था.अब आज से प्रत्येक दिन 3 लाख लोगों का टीकाकरण किया जायेगा.

उपरोक्त टीकाकरण ओफलाइन और ओनलाइन दोनों माध्यम से किया जायेगा. इस नयी टीकाकरण नीति के तहत 18-44 साल के युवा तथा 45 साल पार किये लोगों को तरजीह दी जायेगी. उपरोक्त टीकाकरण पूरे ओडिशा के गांव, ब्लोक, एनएसइ,मुनिसपालटी एरिया में किया जायेगा. अभी तक करीब 97 लाख वैक्सीन लगचुकी है.
सरकारी सूत्रों से खबर मिली है कि वैक्सीन काफी मात्रा में सरकार के पास स्टोक है,घबराने की कोई बात नहीं है.

You may have missed