ओडिशा मौसम समाचार : कल से तेज बरसात

भुवनेश्वर, अब से राज्य में बरसात की मात्रा में इजाफा होगा. कल से तेज बरसात का आकलन राज्य के मौसम विभाग ने लगाया है.इसके लिए विभिन्न जिलों को चेतावनी भी जारी करदी गयी है.आज उत्तर तथा दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में थोडी बरसात के संकेत हैं.

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
35•6 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 35•6 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 34•8 डिग्री.