आदिवासी युवक ने एकसंग 2 प्रेमिकाओं के साथ शादी की

हैदराबाद, किसी अंग्रेज विद्वान ने ठीक ही कहा था कि महोब्बत और जंग में सब जायज है.तेलंगाना राज्य के घनपुर गांव के एक आदिवासी युवक ने एकसंग दो प्रेमिकाओं के साथ फेरे लिये ,शादी के बंधन में बंधे.
दोनों लडकियां युवक के एक संपर्कीय की है.यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रही.14 तारीख को एक ही मंडप पर दोनों परिवार की उपस्थिति ,सहमति से शादी हुई.
लडका बी.एड.पास कर नौकरी की तलाश में है.4 साल से दोनों लडकियों संग उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.एक लडकी का नाम है उषाराणी और दूसरी का नाम है सुरेखा. सब ठीकठाक चल रहा था.अर्जुन के परिवार वालों ने जब शादी की बात उठायी,समस्या खडी हुई,फिर समस्या सुलझ गयी और धूमधाम से शादियां संपन्न हुई.