वैज्ञनिको का अनुमान कोरोना की तीसरी लहर आना तय

नई दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर खत्म ही नही हुई उसके पहले वैज्ञनिको ने भारत को तीसरी लहर के लिये चेता दिया है। उनका कहना है भारत में ये लहर अपना कहर लेकर आएगा और इसका असर ज्यादातर बच्चो पर होगा, जैसे दूसरी लहर में युवाओं को हुआ था अब बच्चे पर असर होगा ।

मेडिकल एक्सपर्ट्स और दुनिया भर के वैज्ञनिको के अनुसार 3 से 17 जून स्नेप सर्वे से पता चला है कि यह तीसरी लहर बहुत खतरनाक साबित हो सकती है।

थर्ड वेव को लेकर प्रीडिक्शन करने वालों में से 85% से अधिक रिस्पॉन्डेंट्स ने कहा कि अगली लहर अक्टूबर तक आ सकती है
ओर कुछ ने कहा नवंबर या जनवरी तक थर्ड वेव आ सकती है एक्सपर्ट्स के अनुसार महामारी अभी एक साल तक ओर रहेगी । लेकिन AIIMS के डायरेक्टर DR रणदीप गुलेरिया ने कहा वैक्सीन की मदद ओर दवाओं की आपूर्ति से तीसरी लहर में कमी आएगी  ।अनुमान के अनुसार तीसरी लहर में स्थिति इतनी खराब नही रहेगी, भारत पूरी तैयारी के साथ इसको नियंत्रित करने में सक्षम होगा ।

प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए कल ही एक कोर्स की शुरआत की जिससे डॉक्टर्स, नर्स, ओर सहायता कर्मियों की कमी लोगो को दूसरी बार न देखनी पड़े ।सरकार और राज्य दोनों तीसरी लहर को और मजबूती से लड़ने के लिए तेयारी शुरू कर दी है।
मुम्बई में तो बच्चो के लिए एक अस्पताल भी तैयार किया गया है और दिल्ली में इसकी तैयारी चल रही है ।

ज्योति अग्रवाल

You may have missed