सरकार छिपारही कोविद मृत्यु संख्या : हाइकोर्ट में पीआइएल

कटक,ओडिशा राज्य में जितनी कोविदकाल में कोविदजनित मृत्यु हुई है,ओडिशा सरकार उसको छिपारही है.इसके लिए एक अलग से ओडिट होनी चाहिए ,इसहेतु ओडिशा हाइकोर्ट में जनस्वार्थ मामला दायर किया गया है.
इसके साथ फरियाद में यह भी कहा गया है कि ग्रामांचलों में कोविद टेस्ट तथा टीकाकरण बडी मात्रा में कीजाये.एडवोकेट निशिकांत मिश्र ने यह जनस्वार्थ मामला हाइकोर्ट में दायर किया है.
पीटीशन में उल्लेख किया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर बडी घातक साबित हुई है ,संक्रमण रोकने में सरकार विफल रही है,संक्रमण तेज गति से बढा है ,विशेषकर गांवों में.
राज्य में कितनी कोरोना कारण से मौत हुई है,राज्य सरकार इसे छिपाने की कोशिश की है.एडवोकेट निशिकांत ने दर्शाया है कि वे अप्रैल 25 में सतीचौउरा श्मशानघाट गये थे देखने के लिए, उस दिन वहाँ 44 मौतें हुई हैं,जबकि सरकारी आँकडे दिखा रहे हैं ,केवल 3 मौत.
वहीं भुवनेश्वर के सत्यनगर श्मशानघाट में अप्रैल 26 को कम से कम 40 लोगों के शवसंस्कार किये गये हैं,वहाँ सरकारी आँकडा
9 दिखा रहा है.इन सबसे साफ मालूम होता है कि राज्य में कोरोना से मौत छिपायी जारही है,इसकी पूरी पूरी जाँच होनी चाहिए तथा सच लोगों के सामने आना चाहिए.