सोमवार से 9 शहरों में 18-44 साल के युवाओं का टीकाकरण जून 22 से रोज 3 लाख टीकाकरण

भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने निर्णय लिया है आगामी सोमवार से यानि 21 तारीख से राज्य के 9 शहराँचलों में टीकाकरण आरंभ किया जायेगा 18-44 साल के युवाओं का.

राज्य के ये 9 शहर हैं -गंजाम जिले का हिंजिलिकाटु,पोलसरा,जगतसिंहपुर का पारादीप, जाजपुर का ब्यासनगर,खोर्धा का जटनी, कोरापुट का जयपुर,सुनाबेडा,नुआपाड़ा का खरियार रोड,सुंदरगढ का राजगांगपुर में टीकाकरण किया जायेगा.

राज्य में अभीतक 96 लाख के आसपास लोगों ने टीकाकरण करवा लिया है.हररोज टीकाकरण राज्य में अच्छी गति से बढ रहा है,आगे और ज्यादा बढने की आशा है.
इसीबीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास ने घोषणा की है कि जून 22 से राज्य में प्रत्येक दिन 3 लाख लोगों का टीकाकरण किया जायेगा,जो आजकल प्रत्येक दिन 1लाख लोगों के टीकाकरण तक सीमित है.