श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार स्नान पूर्णिमा, रथयात्रा पहले 4 बार होगी सेवकों की कोविद परीक्षा

पुरी,श्रीजगन्नाथ मंदिर संचालन समिति की एक ओनलाइन मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि आगामी स्नान पूर्णिमा और रथयात्रा पर केवल उन्हीं सेवायतों को शामिल किया जायेगा जिनकी कोविदकाल में नेगेटिव रिपोर्ट आयेगी.
सारे सेवारत सेवायतों की 4 बार कोविद परीक्षा कीजायेगी.कोविद संक्रमण को नजर में रखकर श्रीजगन्नाथ मंदिर संचालन समिति ने यह निर्णय लिया है.इस ओनलाइन मीटिंग की अध्यक्षता की श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक डोक्टर कृषन कुमार ने.इसके अलावा अन्यान्य कई महत्वपूर्ण निर्णय भी इस ओनलाइन मीटिंग में लिये गये.