भारत के प्रधानमंत्री दुनिया में सबसे प्रिय नेता ; बाइडेन और बोरिस को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली : ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग मैं दुनिया के सबसे प्रिय नेता मोदी है । कोरोना काल के दौरान भी नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कम नही हुई वे सबसे अच्छे ओर सुधारू नेता हैं । “अमेरिकी डेटा इंटेलीजेन्स फर्म मॉर्निंग कंसल्ट” द्वारा किये गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक अन्य राष्ट्रीय नेताओं को छोड़ भारत के प्रधानमंत्री की अप्रूवल रेटिंग 66% है , जो अब तक किसी भी देश में किसी नेता या राष्ट्रपति के लिए नही हुई ।
मोदी 13 देशों से अधिक लोकप्रिय ओर स्वीकार्य नेता बने हुए हैं । इसके पहले मोदी की रेटिंग ओर भी ज्यादा थी लेकिन अमेरिकी कंसल्ट एजेंसी का कहना है कोरोना काल के दौरान उनकी लोकप्रियता कम गयी है लेकिन फिर भी वो दुनिया के लोकप्रियता में से एक सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं । मोदी के बाद इटली के प्रधानमंत्री का नंबर आता है जिनकी रेटिंग 65 प्रतिसत है ओर वहीं तीसरे नम्बर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति आते है जिनकी रेटिंग 63 फीसदी है ।
ज्योति अग्रवाल