ओडिशा मौसम समाचार : आज हल्की से मध्यम बरसात

भुवनेश्वर, आज ओडिशा के अनेक इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात के संकेत हैं.लेकिन पश्चिम ओडिशा के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश के संकेत हैं.कल केंओझर, सुंदरगढ, बरगढ, देवगढ़, झारसुगुड़ा इत्यादि जिलों में भयंकर बरसात का आकलन राज्य के मौसम विभाग ने किया है.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
29•5 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 29•4 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 31•0 डिग्री.