ओडिशा मौसम समाचार : 19 जून तक आधे ओडिशा में जोरदार बारिश

भुवनेश्वर, मानसून पूरे शवाब में है. करीब करीब पूरे ओडिशा को मानसून ने भिगोदिया है. अन्नदाता किसानों के मुखमंडल पर मुस्कान छायी हुई है. राज्य के मौसम विभाग का आकलन है कि अगली 19 तारीख तक करीब आधे ओडिशा में तेज बारिश के संकेत हैं.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
32•6 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 32•6 डिग्री, संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 31•8 डिग्री