परम गौभक्त डोक्टर किशन लाल अग्रवाल को सम्मान

कटक : भगवान महाप्रभु श्री जगन्नाथ की पवित्र भूमि पूरी में सनातन धर्म की सेवा, देश एवं विदेशों से पधारे संतो की सेवा, भक्तों की सेवा के उद्देश्य से भारतीय चेरिटेबल ट्रस्ट, कटक द्वारा निर्मित श्री “पुरुसोत्तम वाटिका” भवन को ट्रस्ट के चेयरमेन गौभक्त डाo किशन लाल अग्रवाल द्वारा जगद्गुरु कृपालु योग ट्रस्ट को भेंट किया गया। उनके द्वारा किये गये इस ऐतिहासिक महान कार्य हेतु नंद गांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम की ओर से उनके कटक के महानदी बीहार स्थित आवास पर गौशाला के कोo चेयरमेन नथमल चनानी, अध्यक्ष कमल कुमार सिकरिया, सचिव, पदम भावसिंका, ट्रस्टी गोपाल बंसल, संजय अग्रवाल, पवन गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल द्वारा पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर अभिनंदन किया गया।

उपस्थित सभी गौसेवकों ने उनके द्वारा किये जा रहे सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों , गौशालाओं, मठ मंदिरों, धर्मशालाओं, अस्पतालों एवं शिक्षा की क्षेत्रों में किये जा रहे सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं कहा की उनके द्वारा प्रदत्त अमूल्य “पुरषोत्तम वाटिका” भवन का दान सदियों तक स्मरण किया जायेगा। उनके द्वार किये गये कार्य आने वाले समय में समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन कर समाज को सही दिशा प्रदान करने में सहायक होंगे।

You may have missed