सिएमसी टीकाकरण लापरवाही, कटकियों संग कररही ड्रामाबाजी

कटक,शहर की सिएमसी और भुवनेश्वर की बीएमसी की कार्यशैली में आकाश पाताल का फर्क है .जहाँ भुवनेश्वर में बीएमसी ने बिना किसी को हैरान, परेशान किये लाखों को आराम से कोविद टीके लगाये ,वहीं कटक की सीएमसी इसकार्य में पूरीतरह फेल होती दिखाई देरही है.

कटक में सीएमसी ने अभीतक
3,48,874 लोगों को कोविद टीके लगाये हैं वहीं भुवनेश्वर बीएमसी ने करीब करीब दोगुनी संख्या में कोविद टीके लगाये हैं,लोगों को.

भुवनेश्वर में जहाँ श्रृंखलाओं संग लोगों को टीकाकरण किया गया, वहीं कटक में शुरु से ही विश्रृंखलित टीकाकरण चलाया गया. दोनों शहरों की दूरी सिर्फ 20 किलोमीटर ,लेकिन टीकाकरण ब्यवस्थाओं में आकाश पाताल का फर्क देखने को मिला.

दूसरी डोज टीकाकरण के लिए लोग रोज इस केंद्र से उस केंद्र मारेमारे फिर रहे हैं.कोई संतोषजनक उत्तर देनेवाला नहीं है.शहर में दूसरी डोज केवल 1लाख 826 लोग ही लेपाये हैं.

शहर में लाखों लोग दूसरी डोज वैक्सीन के इंतजार में हैं.उनको कब दूसरी डोज मिलेगी,कहां मिलेगी ,कोई बताने वाला,सुनने वाला नहीं है.लाखों लोग दहशत में हैं ,खास इसीके चलते.वे सुबह से शाम सारे केंद्र घूमते रहते हैं,टीकाकरण के चक्कर में.

कई कई जगह कटक शहर में अब्यवस्था के कारण टीकाकरण केंद्रों पर झमेले भी हुए हैं.इनसब के बावजूद लापरवाह, बेपरवाह सीएमसी आलाकमान को कोई फर्क नहीं पडता.

You may have missed