रिलायंस फ्रेश नियम भंगकर जुर्माना भरा 2000

कटक,शहर के केंटोनमेंट इलाके में स्थित भारत के सबसे बडे रइसजादे मुकेश अंबानी की रिलायंस फ्रेश पर कोविदकाल में कोविद नियम भंग करने के जुर्म में 2000 रुपये की पेनाल्टी ठोकी गयी थी प्रशासन द्वारा.

पेनाल्टी की रकम मुकेश अंबानी की कंपनी ने तुरंत पेमेंट कर दिया. रुपये 2000 का भुगतान तुरंत कंपनी ने कर दिया.उल्लेखनीय है कि प्रशासन की चेतावनी के बावजूद रिलायंस फ्रेश नहीं चेता तथा दुकान में सोसयल डिस्टेंसिंग विरुद्ध लोग ज्यादा जमा हुए,नतीजा कंपनी को 2000 रुपये जुर्माने के पेमेंट करने पडे.

You may have missed