रात में दूर से चमकेगा जगन्नाथ मंदिर

पुरी,श्रीजगन्नाथ पुरी स्थित श्रीमंदिर को चमकाने, सौंदर्य वृद्धि करने की योजना सरकारी स्तर पर चल रही है.इसके लिए भारत सरकार कि एजेंसी एएसआई प्रयासरत है.

योजना के मुताबिक संध्या समय श्रीजगन्नाथ मंदिर आलोकमाला
(फेकेड इलुमिनेशन) से चमकेगी, दूर से ही भक्त गण आधुनिक लाइट्स साजसज्जा का आनंद उठा सकते हैं.

इसके तहत आँवलावेढे से मेघनाद दीवार ,सभी जगह लगेगी
कीमती थ्रीडी लाइट.इस लाइट के लग जानेसे काफी दूर से भी श्रीजगन्नाथ मंदिर के दर्शन आराम से होसकेंगे.

इसके उपर केंद्र सरकार की एजेंसी एएसआई खर्च करेगी डेढ करोड़ रुपये.इसीबीच अनुसंधान में आयी उच्चस्तरीय समिति ,अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को जल्द सौंपेगी, तत्पश्चात कार्यक्रम जल्द शुरु होने की आशा है.

You may have missed