मायुमं कटक द्वारा कोविड काल में तृतीय रक्तदान शिविर

कटक : मारवाड़ी युवा मंच , कटक शाखा द्वारा इस सत्र के तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद , कटक के मिलित उद्यम से मंगलाबाग स्थित सेंट्रल रेड क्रॉस ब्लड बैंक में कमिसनरेट पुलिस ( भुबनेस्वर-कटक ) के सहयोग से आयोजित किया गया।
जनसम्पर्क अधिकरी युवा श्याम गोयनका द्वारा यह बतलाया गया अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय पवन सिकरिया की पावन स्मृति में आज के रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का सुभारम्भ ए. सी .पी. लालतेन्दु महांती द्वारा किया गया एवं शिविर में उन्होंने मंच द्वरा किये जा रहे कार्यो की भूरी-भूरी प्रसंसा भी की।
मायुमं शाखा अध्यक्ष युवा सचिन उदयपुरिया एवम सचिव युवा किशोर कुमार आचार्य द्वारा बतलाया गया कि आयोजित शिविर में कुल 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसके लिए सभी रक्तदान दाताओं का बहुत बहुत आभार । शिविर जब अपनी गति पर था तब रक्त भंडार में अपने परिवारजनों के लिए रक्त की जरूरत के लिए आये हुए लोगों के साथ कोई डोनर ना होने की परिस्थिति में मंच द्वारा 4 यूनिट ब्लड की उपलब्धता करवाई गई । रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मुकेश मालू , सचिव योगेश सिंघी , निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जैन एवं कमल बैद , अजित बुच्चा, पारस परख ,अजय चोपड़ा आदि ने अपनि सक्रिय भागीदारी रही।
आज के इस आयोजन को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष युवा सचिन उदयपुरिया , सचिव युवा किशोर कुमार आचार्य ,मंडल(क) के मंडलीय उपाध्यक्ष युवा बजरंग लाल चिमनका, पूर्व शाखा अघ्यक्षा युवा सम्पति जी मोडा , उपाध्यक्ष युवा विकाश नौलक्खा , युवा चंदन बथवाल , सहसचिव युवा विकाश शर्मा ,युवा बिनोद अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष युवा आलोक अग्रवाल , सहकोसाध्यक्ष युवा विकाश कमानी , रक्तदान संयोजक युवा अतुल क्याल , एवं शाखा सदस्य युवा आशीष क्याल ,युवा विकाश संतुका , युवा महेश ड्रोलिया ,युवा संजीब साह ,युवा रोहित पटवारी , युवा हितेश अग्रवाल , युवा हरगोबिंद अग्रवाल ,युवा ललित महावर , युवा विशाल अग्रवाल , युवा शेखर शर्मा आदि सभी युवा सदस्यों का योगदान रहा ।
You must be logged in to post a comment.