कटक कोरोना समाचार, रज में भी टेस्टिंग 5 हजार पार

कटक,शहर में आजकल कोरोना महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या दिनों दिन बढती ही जारही है,ग्रांमांचलों में भी कोरोना महामारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार बढोतरी देखी जारही है.
कोरोना संक्रमण चेक करने के लिए टेस्टिंग भी यहाँ हररोज होरही है,यहाँ तक कि स्थानीय बडे पर्व रज में भी कोरोना संक्रमण टेस्टिंग हुई है और कोरोना टेस्टिंग 5000 पार चली गयी है.
कटक में कोरोना संक्रमित चिन्हित हुए लोगों में 480 की संख्या है.इसमें शहर में 120 और ग्रांमांचलों में 360 की संख्या है.
वहीं कटक में 867 कोरोना संक्रमित रोगी ठीक होकर अपने अपने घर वापस चले गये हैं.