नई वैक्सीन ‘नोवावैक्स’ 90 प्रतिसत असरदार

नई दिल्ली : 3 वैक्सीन भारत में आने के बाद अब ओर एक वैक्सीन भारत मे आने की तैयारी चल रही है। जिसका नाम है नोवावैक्स इस नई वैक्सीन का ट्रायल अमेरिका में चल रहा है। ट्रायल में 90% असरदार होने के बावजूद अमेरिका में अभी तक इसकी मंजूरी नही मिली है। लेकिन भारत में इस वैक्सीन को ” सीरम इंस्टीटूट ऑफ इंडिया ” पार्टनरशिप कर वैक्सीन का उत्पादन करेगी । नोवावैक्स वैक्सीन भारत में “कोवावैक्स “के नाम से जानी जायगी, SII इस वैक्सीन को 18 साल से ज्यादा उम्र लोगो पर ट्रायल कर रही है ।
भारत और भी लोगो पर ट्रायल करना चाहता है, कहा जा रहा है भारत में ये पहले आने की संभवनाएं बताई जा रही है , क्योंकि भारत में आबादी का स्तर बहुत ज्यादा है और वैक्सीन की आपूर्ति भी समय से करना जरूरी है । वैज्ञानिको की माने तो ये वैक्सीन अप्रूव हो सकती है अगर इसके रेगुलेटरी प्रक्रिया में कोई अड़चने नही आई तो सितंबर ओर दिसम्बर तक इसकी पहली खेप 20 करोड़ डोज आ सकती है । भारत में इस वैक्सीन की इमरजेंसी अप्रूवल मिल सकता है
हालांकि इसे अमेरिका में रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने में देरी होगी। वहां कई वैक्सीन आपातकालीन मंजूरी के लिए लाइन में हैं। अमेरिकी कानून के अनुसार, एक बार घरेलू जरूरत के लिए पर्याप्त डोज उपलब्ध हो जाएं तो और टीकों को आपातकालीन मंजूरी देने की जरूरत नहीं है।
प्रोटीन पर आधारित दो डोज वाली इस वैक्सीन को बनाने के लिए अमेरिकी सरकार ने 1.6 बिलियन डॉलर की सहायता दी थी। अमेरिका की 50% से ज्यादा आबादी को कम से कम एक डोज लग चुकी है। ऐसे में वहां पर कोविड टीकों की मांग घटी है।
ज्योति अग्रवाल