ओडिशा में अनलोक के आसार 14 जिलों में ज्यादा ढील आसार 11 जिलों में कम ढील आसार 5 जिलों में नहीं ढील आसार

नन्द किशोर जोशी
मैंने परसों ओडिशा में कोरोना बंदिशों की ढील पर एक लेख लिखा था.आज उसी कडी में यह दूसरा लेख है.हमसभी जानते हैं कि ओडिशा में पिछले करीब डेढ महीने से कोविद बंदिशों के तहत लोकडाउन लागू हुआ था,यह वर्तमान का लोकडाउन पूरे राज्य पर एक समान भाव से,समान तरीके से ,करीब करीब समान समय के हिसाब से लागू हुआ था और आज भी चल रहा है.
आगे 17 जून यह लोकडाउन सुबह 5 बजे खत्म होगा ,पूर्व सरकारी घोषणा के मुताबिक. अब लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं ,आगे क्या होगा?
लोगों के मन में लोकडाउन, शटडाउन को लेकर तरह तरह के सवाल उठना ,एक स्वाभाविक प्रक्रिया है ,उत्कंठा है .इन्हीं सब बातों के मद्देनजर यह लेख लिखा गया है.
एक सर्वे में भी आया है कि करीब आधे लोगों की राय ओडिशा में अनलोक के सपक्ष में है,लेकिन वे लोग भी सावधानी के साथ अनलोक को बढाने के सपक्ष में हैं ,जहाँ कोरोना 5% या 6% के आसपास है.
जहाँ कोरोना 10% से ज्यादा है ,वहाँ आमलोगों की राय है कि बिल्कुल भी कोरोना बंदिशों में ढील नहीं दीजाये. मई महीने में कोरोना संक्रमण 20% था.अब 6•33% है.
विशेषज्ञों की राय में सावधानी अभी भी पूरी चाहिए, खतरा अभी टला नहीं है.ऐसे में लोकडाउन और अनलोक को लेकर शीर्ष स्तर पर माथापच्ची जारी है,चिंतन, मनन जारी है.
कहाँ अनलोक करें,कितना अनलोक करें,कैसे अनलोक करें,अनलोक न करें इसपर उच्च स्तर पर गहन अध्ययन किया जारहा है.
सूत्रों से और गहरे आकलन से जो दिख रहा है ,वह यह है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण 5% से कम है उन जिलों में कोरोना बंदिशों में ज्यादा ढील के आसार हैं,इन जिलों में शामिल हैं 14 जिले ,ये जिले हैं गंजाम,बलांगीर, संबलपुर, बरगढ, झारसुगुड़ा, सोनपुर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, सुंदरगढ, गजपति, कंधमाल, मालकानगिरी, नवरंगपुर, अंगुल.
इन जिलों में ज्यादातर पश्चिम ओडिशा और दक्षिण ओडिशा के हैं.कई जिले तो ऐसे हैं जहाँ कोरोना 1% से भी कम है,जैसे झारसुगुड़ा में 0•5% कोरोना है.
इन जिलों में अनलोक प्रक्रिया में ज्यादा ढील की संभावना है.
इसके अलावा राज्य में 11 जिले ऐसे भी हैं ,जहाँ कोरोना संक्रमण 10% से नीचे है.इन जिलों में कोरोना बंदिशों में कम ढील दिये जाने के आसार हैं.ये जिले हैं ढेंकानाल, बौध,भद्रक, बालेश्वर, देवगढ़, केंद्रापाड़ा, जगतसिंहपुर, कोरापुट, केंओझर, रायगडा, मयूरभंज .
इनसब के अलावा राज्य में 5 ऐसे भी जिले हैं ,जहाँ कोरोना संक्रमण
सर्वोच्च स्तर पर है अर्थात 10% के उपर हैं.इन जिलों में आते हैं खोर्धा 13•36%,कटक 10•15%,
नयागढ़ 10•03%,जाजपुर 12•85% तथा पुरी 11•88%.उपरोक्त जिलों में परिस्थितियों के मद्देनजर कोरोना बंदिशों में ढील के आसार कम ही हैं.