तेरापंथ युवक परिषद ,कटक का इस महामारी के बीच सेवा कार्य जारी

कटक : तेरापंथ युवक परिषद इस महामारी के बीच सेवा कार्य की गति बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। कोरोना काल में रोज़गार की मार और वीकेंड शट्डाउन की वजह से भोजनालय के बैंद रहने से समाज के कमजोर वर्ग में भोजन की समस्या व्याप्त है । बाहर से आये हुवे व्यक्ति भी शटडाउन में भोजनालय बंध होने के कारण अपने भोजन की व्यवस्था के लिए परेशान नज़र आते है |

एक गुप्त दान दाता के सहयोग से सेवा आयाम के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद , कटक ने शिखरपुर बस्ती एवं कैन्सर हस्पताल में क़रीब ३०० लोगों को भोजन करवाया । कार्यक्रम में परिषद के निर्वरतमान अध्यक राकेश सिंघी का विशेष रूप से सहयोग रहा जिन्होंने भोजन की तैयारी और उसके वितरण में अपना पूर्ण श्रम नियोजित किया | परिषद् के अध्यक्ष मुकेश मालू ने कहा की तेरापंथ युवक परिषद् , कटक कोरोना की इस संकट की घड़ी में सेवा की सामाजिक जिम्मेदारी के लिए प्रतिबद्ध है एवं सेवा के क्षेत्र में निरंतर लगे रहेंगे | कार्यक्रम में परिषद् के मंत्री योगेश सिंघी भी उपस्थित थे |

You may have missed