ओडिशा मौसम समाचार, आज और कल बरसात

भुवनेश्वर, पूरे ओडिशा के विभिन्न जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश जारी है.आज और कल भी राज्य के अनेक जिलों में बरसात के आसार का आकलन राज्य के मौसम विभाग ने किया है.17 को भी बरसात रहने की संभावना ब्यक्त की गयी है.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
31•2 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 30•3 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 29•5 डिग्री.