नई दिल्ली: फ्रांस से आज तीन राफेल विमानों का दूसरा खेप भारत पहुंचा है. वायुसेना के मुताबिक, फ्रांस से उड़ान भरने के बाद ये विमान नॉनस्टॉप गुजरात के जामनगर एयरबेस पर करीब साढ़े आठ घंटे में लैंड हुए.

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया, ‘‘राफेल विमानों की दूसरी खेप चार नवंबर, 2020 को फ्रांस से उड़ान भरने के बाद बिना ठहरे शाम 8:14 बजे भारत पहुंची.’’

बता दें कि इससे पहले 28 जुलाई को पांच राफेल विमान भारत पहुंचे थे और 10 सितंबर को अंबाला में आधिकारिक तौर पर विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच इन विमानों को लद्दाख में भी तैनात किया गया था.

You may have missed