नकली एलोपैथी दवाअड्डा कटक कटक से पश्चिम ओडिशा जारही नकली दवाएं

कटक,देखते देखते पिछले कुछ सालों से कटक शहर नकली एलोपैथी दवाओं का मुख्य सेंटर अथवा अड्डा बनगया है.ओडिशा के बाहर से कई राज्यों से यहाँ नकली दवाएं मंगायी जाती है ,बराबर आती रहती है.
इन्हीं नकली एलोपैथी दवाओं को यहाँ से बसों एवं ट्रांसपोर्ट द्वारा ओडिशा के कोने कोने में भेजा जारहा है रेगुलर यानि बराबर,लगातार.
पिछले 7 महीनों में कटक शहर में नकली औषधियों को पकडे जाने की 2 बार बडी घटना होगयी है.पहली घटना सीडीए में घटित हुई 7 महीने पहले.नकली कफ सिरप की 4 लाख रुपयों की बोतलें पकडी गयी थी.
यह कफ सिरप राजस्थान से वाया चौद्वार और सीधे सीडीए भी आयी थी.इस मामले में पुलिस ने 2 दलालों को गिरफ्तार भी किया था.तत्पश्चात स्थानीय ड्रग इंसपेक्टर ने राजस्थान की कंपनी को पत्र दिया ,पत्र का कोई जवाब राजस्थान से अभी तक आया नहीं, इसमामले में प्रशासन ने आगे की कार्यवाही कुछ की नहीं, चुप बैठ गये सबलोग.
दूसरी घटना इसी संदर्भ में घटित हुई है शुक्रवार को कनिका छक पर.यहाँ से भी इसीतरह की दवाओं को ओडिशा के कोने कोने में भेजा जारहा था.अब इनसब घटनाओं को लेकर ड्रग्स विभाग थोडा सक्रिय हुआ है तथा ओडिशा के अनेक बडे शहरों जैसे राउरकेला, झारसुगुड़ा, बालेश्वर, भुवनेश्वर वगैरह शहरों में
छापेमारी जारी है.
प्रशासन अगर पहले से इनसब पर पैनी नजर रखता तो उपरोक्त घटनाएं नहीं घटती.कोई बात नहीं अब भी अगर प्रशासन अगर चेत जाये,चुस्त दुरुस्त होजाये तो जन साधारण का कल्याण होजाये,सबका भला होजाये.